Question :
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
Description :
वाक्य के अन्तर्गत जिस अंश के द्वारा वाक्य के ‘उद्देश्य’ के बारे में, जो कुछ भी कहा जाता है या जो भी विधान किया जाता है, वाक्य के उस अंश को विधेय कहते हैं। ‘विधेय’ के अन्तर्गत क्रिया पदबंध, क्रिया-विशेषण पदबंध, पूरक, कर्म (संज्ञा पदबंध) आदि घटक आ सकते हैं, परन्तु कम-से-कम एक क्रिया पदबंध तो विधेय में अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“
उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?
A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?
A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक
Related Questions - 4
सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य में बदलिए-
धोबी कपड़े धोता है.
A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।
Related Questions - 5
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”
A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।