Question :
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
Description :
वाक्य के अन्तर्गत जिस अंश के द्वारा वाक्य के ‘उद्देश्य’ के बारे में, जो कुछ भी कहा जाता है या जो भी विधान किया जाता है, वाक्य के उस अंश को विधेय कहते हैं। ‘विधेय’ के अन्तर्गत क्रिया पदबंध, क्रिया-विशेषण पदबंध, पूरक, कर्म (संज्ञा पदबंध) आदि घटक आ सकते हैं, परन्तु कम-से-कम एक क्रिया पदबंध तो विधेय में अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’
इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-
A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-
A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।
Related Questions - 4
‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?
A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक
Related Questions - 5
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।