Question :
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
Description :
वाक्य के अन्तर्गत जिस अंश के द्वारा वाक्य के ‘उद्देश्य’ के बारे में, जो कुछ भी कहा जाता है या जो भी विधान किया जाता है, वाक्य के उस अंश को विधेय कहते हैं। ‘विधेय’ के अन्तर्गत क्रिया पदबंध, क्रिया-विशेषण पदबंध, पूरक, कर्म (संज्ञा पदबंध) आदि घटक आ सकते हैं, परन्तु कम-से-कम एक क्रिया पदबंध तो विधेय में अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।
A) देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
B) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।
C) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
D) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्च देश भक्त होता है।
Related Questions - 2
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Related Questions - 3
इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’
A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।
Related Questions - 4
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
Related Questions - 5
निषेधवाचक से प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए-
लड़की स्कूल नहीं जाती।
A) लड़की स्कूल जाती है?
B) स्कूल लड़की नहीं जाती?
C) नहीं जाती लड़की स्कूल?
D) क्या लड़की स्कूल जाती है?