Question :
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
Description :
वाक्य के अन्तर्गत जिस अंश के द्वारा वाक्य के ‘उद्देश्य’ के बारे में, जो कुछ भी कहा जाता है या जो भी विधान किया जाता है, वाक्य के उस अंश को विधेय कहते हैं। ‘विधेय’ के अन्तर्गत क्रिया पदबंध, क्रिया-विशेषण पदबंध, पूरक, कर्म (संज्ञा पदबंध) आदि घटक आ सकते हैं, परन्तु कम-से-कम एक क्रिया पदबंध तो विधेय में अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’
A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।
Related Questions - 2
“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य
Related Questions - 3
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
Related Questions - 4
‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?
A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक
Related Questions - 5
साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-
“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”
A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।