Question :
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-
A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया
Answer : C
Description :
वाक्य के अन्तर्गत जिस अंश के द्वारा वाक्य के ‘उद्देश्य’ के बारे में, जो कुछ भी कहा जाता है या जो भी विधान किया जाता है, वाक्य के उस अंश को विधेय कहते हैं। ‘विधेय’ के अन्तर्गत क्रिया पदबंध, क्रिया-विशेषण पदबंध, पूरक, कर्म (संज्ञा पदबंध) आदि घटक आ सकते हैं, परन्तु कम-से-कम एक क्रिया पदबंध तो विधेय में अवश्य आएगा।
Related Questions - 1
साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-
‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’
A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।
Related Questions - 2
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Related Questions - 3
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 4
‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?
A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य
Related Questions - 5
वाक्य के घटक होते हैं-
A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण