Question :

मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-

 

जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।


A) देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
B) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।
C) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
D) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्च देश भक्त होता है।

Answer : C

Description :


जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है। इस मिश्र वाक्य का साधारण वाक्य – देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है। इस वाक्य में एक ही उद्देश्य और एक ही विधेय है। अतः यह सरल या साधारण वाक्य है।


Related Questions - 1


इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’


A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।

View Answer

Related Questions - 2


‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 4


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य का नाम बताओं-

 

‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’


A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer