Question :

संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-

 

“उसने कहा और मैं मान गया।”


A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।

Answer : B

Description :


‘उसने कहा और मैं मान गया।’ इस संयुक्त वाक्य का मिश्र वाक्य – उसके कहने से मैं मान गया।


Related Questions - 1


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-

 

‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’


A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


साधारण वाक्य को मिश्रित वाक्य में बदलों-

 

‘हरसिंगार को देखते ही मुझे रीता की याद आ जाती है।’


A) हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद क्यों आती है?
B) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद नहीं आती है।
C) जब मैं हरसिंगार की ओर देखता हूँ तब मुझे रीता की याद आ जाती है।
D) मैं हरसिंगर की ओर देखता और मुझे रीता की याद आ जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-


A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।

View Answer