Question :
A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।
Answer : B
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
“उसने कहा और मैं मान गया।”
A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।
Answer : B
Description :
‘उसने कहा और मैं मान गया।’ इस संयुक्त वाक्य का मिश्र वाक्य – उसके कहने से मैं मान गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –
युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।
A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति
Related Questions - 2
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम
Related Questions - 3
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 4
वाक्य के घटक होते हैं-
A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण
Related Questions - 5
“उसने अपने मित्र का पुस्तकालय खरीदा”
इस वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो।
A) हमने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
B) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मितरा का था।
C) उसने उस पुस्तकालय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।
D) उसने उस पुस्ताकालाय को खरीदा, जो उसके मित्र का था।