Question :

संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-

 

“उसने कहा और मैं मान गया।”


A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।

Answer : B

Description :


‘उसने कहा और मैं मान गया।’ इस संयुक्त वाक्य का मिश्र वाक्य – उसके कहने से मैं मान गया।


Related Questions - 1


“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“

 

उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?


A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-


A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।

View Answer

Related Questions - 3


मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-

 

‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’


A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।

View Answer

Related Questions - 4


‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?


A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –

 

युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।


A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति

View Answer