Question :
A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
Answer : B
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-
‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’
A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
Answer : B
Description :
‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’ इस सरल वाक्य का मिश्र वाक्य – जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता। मिश्र वाक्य के मुख्य उद्देश्य और मुख्य विधेय से जो वाक्य बनता है, उसे मुख्य उपवाक्य और दूसरे वाक्यों को आश्रित उपवाक्य कहते हैं।
Related Questions - 1
‘उसने खा लिया होगा’ अर्थ की दृष्टि से किस प्रकार का वाक्य है?
A) संकेतवाचक
B) विस्मयवाचक
C) संदेहवाचक
D) इच्छावाचक
Related Questions - 2
इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-
‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’
A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।
Related Questions - 3
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’
A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Related Questions - 4
वाक्य के घटक होते हैं-
A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण
Related Questions - 5
साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-
“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”
A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।