Question :

निषेधवाचक से प्रश्नवाचक वाक्य में बदलिए-

 

लड़की स्कूल नहीं जाती।


A) लड़की स्कूल जाती है?
B) स्कूल लड़की नहीं जाती?
C) नहीं जाती लड़की स्कूल?
D) क्या लड़की स्कूल जाती है?

Answer : D

Description :


लड़की स्कूल नहीं जाती। इस निषेधवाचक वाक्य से प्रश्नवाचक वाक्य – क्या लड़की स्कूल जाती है? इस वाक्य में क्या प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग किया गया है। अतः यह प्रश्नवाचक वाक्य है।


Related Questions - 1


‘जब मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया तब वे चले गए।’

 

इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।


A) ज्यों ही मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया त्यों ही वे चले गए।
B) मजदूरों ने गड्ढा खोदा और वे चले गए।
C) मजदूरों ने गड्ढा खोद लिया और तब वे चले गए।
D) मजदूर गड्ढा खोद कर चले गए।

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


‘यह फाइल प्रबंधक तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) इच्छावाचक
B) प्रश्नवाचक
C) संकेतवाचक
D) आज्ञावाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-


A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 5


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer