Question :

राम घर गया। उसने माँ को देखा। का संयुक्त वाक्य बनेगा।


A) राम ने घर जाकर माँ को देखा।
B) राम घर गया और उसने माँ को देखा।
C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा।
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : B

Description :


“राम घर गया। उसने माँ को देखा।“ का संयुक्त वाक्य – राम घर गया और उसने माँ को देखा।


Related Questions - 1


वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं-


A) 6
B) 3
C) 8
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलों-

 

‘यद्यपि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।’


A) वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
B) मंत्री बन जाने पर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
C) जबकि वह मंत्री बन गया फिर भी उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।
D) यद्यपि वह मंत्री बन गया। तथापि उसका व्यवहार नम्रतापूर्ण है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –

 

युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।


A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का

View Answer