Question :

राम घर गया। उसने माँ को देखा। का संयुक्त वाक्य बनेगा।


A) राम ने घर जाकर माँ को देखा।
B) राम घर गया और उसने माँ को देखा।
C) राम घर गया अतः उसने माँ को देखा।
D) इनमें से कोई नहीं।

Answer : B

Description :


“राम घर गया। उसने माँ को देखा।“ का संयुक्त वाक्य – राम घर गया और उसने माँ को देखा।


Related Questions - 1


‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-


A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-


A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer

Related Questions - 4


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-

 

‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’


A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

View Answer

Related Questions - 5


वाक्य के घटक होते हैं-


A) उद्देश्य और विधेय
B) कर्त्ता और क्रिया
C) कर्म और क्रिया
D) कर्म और विशेषण

View Answer