Question :
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
Description :
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’ यह मिश्र वाक्य है। इस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य होता है, जो स्वतंत्र होता है, जबकि दूसरा उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर रहता है। ऐसे वाक्यों में तो, जब, तब जबकि, क्योंकि संयोजकों का प्रयोग होता है।
Related Questions - 1
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 2
‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-
A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य
Related Questions - 3
इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’
A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।
Related Questions - 4
रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Related Questions - 5
मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।
A) देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
B) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।
C) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
D) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्च देश भक्त होता है।