Question :

‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’ यह मिश्र वाक्य है। इस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य होता है, जो स्वतंत्र होता है, जबकि दूसरा उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर रहता है। ऐसे वाक्यों में तो, जब, तब जबकि, क्योंकि संयोजकों का प्रयोग होता है।


Related Questions - 1


साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-

 

“कुमुद आकर चली गई”


A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।

View Answer

Related Questions - 2


‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-


A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक

View Answer

Related Questions - 3


‘विधेय’ के अन्तर्गत आता है-


A) कर्म
B) कर्त्ता
C) कर्म व क्रिया
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।


A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 5


“वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र है।“

 

उपर्युक्त वाक्य का बिना अर्थ बदले, निम्नलिखित में कौन-सा नकारात्मक वाक्य उपयुक्त होगा?


A) वह अपनी कक्षा का सर्वाधिक प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
B) उसके समान अपनी कक्षा में कोई प्रतिभाशाली छात्र नहीं है।
C) प्रतिभा में वह अपनी कक्षा के किसी छात्र से कम नहीं है।
D) अपनी कक्षा के प्रतिभाशाली छात्रों में उसकी गिनती नहीं होती।

View Answer