Question :
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
Description :
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’ यह मिश्र वाक्य है। इस वाक्य में एक प्रधान उपवाक्य होता है, जो स्वतंत्र होता है, जबकि दूसरा उपवाक्य प्रधान उपवाक्य पर निर्भर रहता है। ऐसे वाक्यों में तो, जब, तब जबकि, क्योंकि संयोजकों का प्रयोग होता है।
Related Questions - 1
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।
Related Questions - 2
‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.
A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?
A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –
युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।
A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति
Related Questions - 5
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं