Question :
A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।
Answer : C
सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य में बदलिए-
धोबी कपड़े धोता है.
A) वह कपड़े धोबी से धुलाता है।
B) वह कपड़े धुलाता धोबी से है।
C) वह धोबी से कपड़े धुलवाता है।
D) वह धोबी से कपड़े धोता है।
Answer : C
Description :
धोबी कपड़े धोता है। इस सरल वाक्य से प्रेरणार्थक वाक्य – वह धोबी से कपड़े धुलवाता है। इस वाक्य में ‘धुलवाता’ द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया है।
Related Questions - 1
‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-
A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।
Related Questions - 2
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 3
सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’
A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।
Related Questions - 4
अर्थ की दृष्टि से कौन-सा वाक्य का प्रकार नहीं है?
A) निषेधवाचक वाक्य
B) विधिवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) संयुक्तवाचक
Related Questions - 5
‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं