Question :
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Answer : B
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Answer : B
Description :
जिस वाक्य में एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही मुख्य क्रिया हो, उसे सरल वाक्य कहते हैं, जैसे – मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है।
मिश्र वाक्य – रामू ने कहा कि कल छुट्टी रहेगी।
विधिवाचक वाक्य – लड़के खेल रहे हैं।
संयुक्त वाक्य – सोहन पढ़ रहा था, परन्तु हेमा सो रही थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनिये –
युवा – असंतोष का कारण निरन्तर ____________ वृद्धि है।
A) अशिष्टता
B) भ्रष्टाचार
C) दुराचार
D) राजनीति
Related Questions - 3
इस वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘कठोर बनकर भी सह्रदय बनो।’
A) कठोर बनो परन्तु सह्रदय बनो।
B) कठोर होते हुए सह्रदय बनो।
C) कठोर बनते हुए सह्रदय बनो।
D) कठोर और सह्रदय बनो।
Related Questions - 4
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Related Questions - 5
“_________ के कारण मैं रस्सी को साँप समझ बैठा।”
रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
A) सन्देह
B) भय
C) जिज्ञासा
D) भ्रम