Question :
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Answer : B
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Answer : B
Description :
जिस वाक्य में एक उद्देश्य, एक विधेय और एक ही मुख्य क्रिया हो, उसे सरल वाक्य कहते हैं, जैसे – मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है।
मिश्र वाक्य – रामू ने कहा कि कल छुट्टी रहेगी।
विधिवाचक वाक्य – लड़के खेल रहे हैं।
संयुक्त वाक्य – सोहन पढ़ रहा था, परन्तु हेमा सो रही थी।
Related Questions - 1
‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है?
A) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा।
B) नेताजी भाषण देकर चले गए।
C) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है।
D) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था।
Related Questions - 4
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Related Questions - 5
मिश्र वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-
जो व्यक्ति देश के लिए मर मिटता है, वही सच्चा देश भक्त होता है।
A) देश के लिए मर मिटाने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
B) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ती सच्चा देश भक्त होता है।
C) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्चा देश भक्त होता है।
D) देश के लिए मर मिटने वाला व्यक्ति सच्च देश भक्त होता है।