Question :
A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ वाक्य किस प्रकार का है?
A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी
Answer : A
Description :
‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए और संयोजक का प्रयोग किया गया है। अतः यह वाक्य संयुक्त वाक्य है।
Related Questions - 1
‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-
A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।
Related Questions - 2
इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-
‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’
A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।
Related Questions - 3
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 4
संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
“उसने कहा और मैं मान गया।”
A) उसके कहने से मैं क्यों मानू।
B) उसके कहने से मैं मान गया।
C) मैं मान गया उसके कहने से।
D) जैसे ही उसनें कहा वैसे ही मैं मान गया।
Related Questions - 5
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।