Question :

‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए और संयोजक का प्रयोग किया गया है। अतः यह वाक्य संयुक्त वाक्य है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 3


“सर्वत्र बाध्यता और विवशता ही दिखाई देती है।” वाक्य का भेद बताएँ.


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) आश्रित उपवाक्य

View Answer

Related Questions - 4


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 5


‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-


A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य

View Answer