Question :

‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त वाक्य
B) सरल वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


‘कृष्ण बाँसुरी बजाते थे और राधा नाचती थी।’ यहाँ दोनों वाक्यों को जोड़ने के लिए और संयोजक का प्रयोग किया गया है। अतः यह वाक्य संयुक्त वाक्य है।


Related Questions - 1


इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें-

 

सूर्यास्त के उपरान्त खेल समाप्त हो गया।


A) सूर्यास्त से पहले की खेल खत्म हो गया।
B) सूर्यास्त हुआ और खेल समाप्त हो गया।
C) सूर्योदय हुआ और खेल समाप्त हुआ।
D) सूर्योदय से पहले ही खेल का अंत हो गया।

View Answer

Related Questions - 2


‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?


A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।

 

“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”


A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।


A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य

View Answer

Related Questions - 5


रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं-


A) 6
B) 3
C) 8
D) 4

View Answer