Question :

सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-

 

‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’


A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।

Answer : D

Description :


‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’ इस सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य - बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।


Related Questions - 1


‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।’ इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।


A) वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।
B) वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए।
C) वे पुस्तकालय गए क्योंकि वो पढ़ने में रुचि रखते थे।
D) वे नहीं पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’


A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य के कितने भाग होते हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-

 

‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’


A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।

View Answer

Related Questions - 5


संयुक्त वाक्य को सरल वाक्य में बदलों।

 

“अतिथि आए और कार्यक्रम शुरु हुआ।”


A) जैसे ही अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।
B) अतिथि के आते ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
C) अतिथि के आते के साथ ही कार्यक्रम शुरु हुआ।
D) ज्यों अतिथि आये कार्यक्रम शुरु हुआ।

View Answer