Question :
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Answer : D
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Answer : D
Description :
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’ इस सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य - बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।
Related Questions - 1
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Related Questions - 2
‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-
A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।
Related Questions - 3
मोहन ने केला औ संतरा खाया यह वाक्य हैः
A) निषेधवाचक
B) प्रश्नवाचक
C) आदेशवाचक
D) विधिवाचक
Related Questions - 4
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।
Related Questions - 5
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-
‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’
A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।