Question :

मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-

 

‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’


A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।

Answer : A

Description :


‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’ इस मिश्र वाक्य का साधारण वाक्य – लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।


Related Questions - 1


‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-


A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलो-

 

‘बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।’


A) ज्यों ही बच्चा दौड़ा वह मेरे पास आया।
B) जैसे ही बच्चा दौड़ा वैसे ही मेरे पास आया।
C) बच्चा दौड़ कर मेरे पास आया।
D) बच्चा दौड़ा और मेरे पास आया।

View Answer

Related Questions - 3


रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

View Answer

Related Questions - 4


संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

View Answer

Related Questions - 5


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

View Answer