Question :

संयुक्त वाक्य बनाओ- ‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’


A) बच्चे ने माँ के नहलाया और स्कूल भेजा।
B) माँ ने बच्चे को नाहलाया और स्कूल भेजा।
C) माँ ने बच्चे को स्कूल भेजा फिर नहलाया।
D) माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा।

Answer : D

Description :


‘माँ ने बच्चे को नहला कर स्कूल भेजा।’ इसका संयुक्त वाक्य - माँ ने बच्चे को नहलाया और स्कूल भेजा। इस वाक्य में और अव्यय पदों द्वारा दोनों साधारण वाक्यों को जोड़ा गया है।


Related Questions - 1


‘बाढ़ न आती तो फसल अच्छी होती’ किस प्रकार का वाक्य है?


A) विस्मयवाचक
B) इच्छावाचक
C) संकेतवाचक
D) सन्देहवाचक

View Answer

Related Questions - 2


वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?


A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य के कितने भाग होते हैं?


A) तीन
B) चार
C) दो
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘मेरी माँ खाना बना रही है।’ वाक्य में कर्त्ता का विस्तार है.


A) बना रही है
B) माँ
C) खाना
D) मेरी

View Answer

Related Questions - 5


इस साधारण वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

‘सुबह की पहली बस पकड़ कर शाम तक घर लौट आओ।’


A) यद्यपि सुबह पहली बस पकड़ों तथापि शाम तक घर लौट आओ।
B) सुबह की पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।
C) सुबह पहली बस पकड़ो और साम तक घर लौट आओ।
D) सुबह पहली बस पकड़ो और शाम तक घर लौट आओ।

View Answer