Question :

‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-


A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक

Answer : A

Description :


‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ यह वाक्य विस्मयादिबोधक है। जब वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा, पीड़ा, प्रसन्नता आदि भाव प्रकट होता है, तो वह विस्मयादिबोधक वाक्य होता है।


Related Questions - 1


सरल वाक्य बनाओ - ‘जब वर्षा होती है तब मोर नाचने लगते हैं।’


A) जैसे ही वर्षा होने लगती है मोर नाचने लगते हैं।
B) वर्षा होती है पर मोर नहीं नाचने लगते हैं।
C) वर्षा होने पर मोर नाचने नहीं लगते हैं।
D) वर्षा होन पर मोर नाचने लगते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


‘आज गणित के अध्यापक ने कक्षा नहीं ली’ वाक्य में अर्थ के आधार पर वाक्य है-


A) आज्ञावाचक वाक्य
B) निषेधवाचक वाक्य
C) प्रश्नवाचक वाक्य
D) इच्छावाचक वाक्य

View Answer

Related Questions - 3


वाक्य भेद के आधार पर वाक्य का नाम बताओ-

 

‘मैने उसे बहुत समझाया परन्तु वह नहीं समझी।’


A) मिश्रित वाक्य
B) निषेधात्मक वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य

View Answer

Related Questions - 4


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

View Answer

Related Questions - 5


मिश्रित वाक्य को साधारण वाक्य में बदलो-

 

‘जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।’


A) लोकप्रिय कवि का सम्मान सभी करते हैं।
B) लोकप्रिय कवि का सम्मान करना चाहिए।
C) लोकप्रिय कवि को सम्मनित सभी के द्वारा करते हैं।
D) लोकप्रिय कवि जो होता है उसका सभी सम्मान करते हैं।

View Answer