Question :
A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।
Answer : B
‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।
A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।
Answer : B
Description :
जिस वाक्य में एक उदेश्य, एक विधेय और एक ही मुख्य क्रिया हो, उसे सरल या साधारण वाक्य कहते हैं। प्रश्नानुसार ‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य का सरल वाक्य – ‘चारा खाकर घोड़ा चला गया’ होगा।
Related Questions - 1
‘बादल घिरते ही मोर नाचने लगा’ का संयुक्त वाक्य है-
A) बादल घिरे और मोर नाचने लगा।
B) घिरे बादल, मोर नाचने लगा।
C) जब बादल घिरे तब मोर नाचने लगा।
D) मोर नाचने लगा बादल घिरते ही।
Related Questions - 2
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य
Related Questions - 3
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 4
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।’
A) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
B) परिश्रम करने पर परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है.
C) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी प्रतिकूल हो जाती है।
D) जब परिश्रम किया जाता है तो परिस्थिति भी अनुकूल हो जाती है।
Related Questions - 5
साधारण वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलों-
“स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी रहते हैं।”
A) जो व्यक्ति स्वावलंबी होते हैं, वे सदा सुखी रहते हैं।
B) स्वावलंबी व्यक्ति सदा सुखी ही रहते हैं।
C) स्वावलंबी सदा व्यक्ति सुखी रहते हैं।
D) व्यक्ति स्वावलंबी सदा सुखी रहते हैं।