Question :
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Answer : B
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Answer : B
Description :
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर संकेतवाचक वाक्य है, क्योंकि यहाँ एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो रहा है।
संदेहवाचक – शायद वह मान जाये।
इच्छावाचक – दूधो नहाओ, पूतो फलो।
आज्ञावाचक – कृपया बैठ जाइए।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”
A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।
Related Questions - 2
इस संयुक्त वाक्य को साधारण वाक्य में बदलिए-
‘उसने सर झुकाया तथा गुरु के चरण स्पर्श किए।’
A) पहले उसने सर झुकाया फिर गुरु के चरण स्पर्श किए।
B) उसने सर झुकाते ही गुरु के चरण स्पर्श किए।
C) उसने सर झुका कर गुरु के चरण स्पर्श किए।
D) ज्यों उसने सर झुकाया त्यों गुरु के चरण स्पर्श किए।
Related Questions - 3
वाक्य का नाम बताओं-
‘रमेश ने बताया कि वह घर जा रह है।’
A) विधिवाचक वाक्य
B) मिश्रित वाक्य
C) संयुक्त वाक्य
D) सरल वाक्य
Related Questions - 4
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।
Related Questions - 5
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-
‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’
A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।