Question :
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Answer : B
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Answer : B
Description :
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर संकेतवाचक वाक्य है, क्योंकि यहाँ एक क्रिया का दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का बोध हो रहा है।
संदेहवाचक – शायद वह मान जाये।
इच्छावाचक – दूधो नहाओ, पूतो फलो।
आज्ञावाचक – कृपया बैठ जाइए।
Related Questions - 1
‘राधा नाचती-गाती है।’ का मिश्र वाक्य है-
A) गाना गाती हुई राधा नाचती है।
B) नाचती हुई राधा गाना गाती है।
C) राधा नाच कर गाती है।
D) जो नाचती गाती है, वह राधा है।
Related Questions - 2
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 3
‘आपने बुलाया होता तो हम अवश्य आते।’ अर्थ के आधार पर वाक्य भेद है-
A) संदेहवाचक वाक्य
B) संकेतवाचक वाक्य
C) इच्छावाचक वाक्य
D) आज्ञावाचक वाक्य
Related Questions - 4
निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए-
A) काम समाप्त करो और जाओ।
B) उसने गलत काम करके अपयश कमाया।
C) यदि काम पूरा करोगे तो जुर्माना होगा।
D) पानी न बरसने पर सूखा पड़ जाएगा।
Related Questions - 5
‘ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा, त्यों ही घंटा बचा।’
इस वाक्य का संयुक्त वाक्य बनाइए-
A) जैसे ही मैं वहाँ पहुँचा, वैसे ही घंटा बजा।
B) मैं वहाँ पहुँचा और तुरंत घंटा बजा।
C) मैं वहाँ पहुचा, वैसे ही घंटा बजा।
D) ज्यों ही मैं वहाँ पहुँचा घंटा बज गया।