Question :
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Answer : C
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Answer : C
Description :
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ इस वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ उद्देश्य का विस्तार है। अतः उद्देश्य वर्द्धक सही है।
Related Questions - 2
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’
A) रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।
B) रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।
C) रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।
D) रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।
Related Questions - 3
‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।
A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।
Related Questions - 4
इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए-
‘तुम बाहर गए और वह रोने लगा।’
A) ज्यों ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
B) जैसे ही तुम बाहर गए वैसे ही वह रोने लगा।
C) तुम्हारे बाहर जाते ही वह रोने लगा।
D) तुम्हारे बहार जाते ही वह रोने लगा।
Related Questions - 5
‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-
A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।