Question :

‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?


A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं

Answer : C

Description :


‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ इस वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ उद्देश्य का विस्तार है। अतः उद्देश्य वर्द्धक सही है।


Related Questions - 1


‘यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा।’- वाक्य किस प्रकार का है?


A) संयुक्त
B) मिश्र
C) सरल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं-


A) 6
B) 3
C) 8
D) 4

View Answer

Related Questions - 3


सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए-

 

‘झूठ बोलने वालों को कोई प्यार नहीं करता’


A) झूठ बोलता है कोई प्यार नहीं करता।
B) जो झूठ बोलता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।
C) जो झूठ बोलता है कोई उन्हें प्यार करता नहीं।
D) जो झूठ होता है उन्हें कोई प्यार नहीं करता।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य अर्थ की दृष्टि से किसी भेद के अन्तर्गत आएगा?

 

“मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक।”


A) इच्छार्थक
B) आदेशार्थक
C) विस्मयार्थक
D) देशभक्तिपरक

View Answer

Related Questions - 5


रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।


A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त

View Answer