Question :
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।
Answer : C
साधारण वाक्य से संयुक्त वाक्य बनाओ-
“कुमुद आकर चली गई”
A) कुमुद आते ही चली गई।
B) आई कुमुद और चली गई।
C) कुमुद आई और चली गई।
D) कुमुद चली गई और आई।
Answer : C
Description :
‘कुमुद आकर चली गई’ इस साधारण वाक्य का संयुक्त वाक्य - कुमुद आई और चली गई। दोनों सरल वाक्य और संयोजन अव्यय द्वारा जुड़े होने के कारण संयुक्त वाक्य हैं।
Related Questions - 1
‘सीढ़ी के सहारे मैं जहाज पर पहुँचा’ वाक्य में ‘सीढ़ी के सहारे’ क्या है?
A) साधारण उद्देश्य
B) विधेय विस्तारक
C) उद्देश्य वर्द्धक
D) कोई नहीं
Related Questions - 2
‘वाह! कैसा नयनाभिराम दृश्य है।’ वाक्य का प्रकार है-
A) विस्मयादिबोधक
B) निषेधात्मक
C) विधानार्थक
D) इच्छार्थक
Related Questions - 3
‘उसने कहा कि मैं घर जाऊँगा’ – किस तरह का वाक्य है?
A) सरल वाक्य
B) संयुक्त वाक्य
C) मिश्र वाक्य
D) प्रश्नवाचक वाक्य
Related Questions - 4
वाक्य-विचार के अन्तर्गत क्या अध्ययन किया जाता है?
A) शब्दकोश का
B) वर्णो का
C) वाक्यों का
D) (A) और (B) दोनों का
Related Questions - 5
‘उसने कहा कि मैं निर्दोष हूँ।’ इस वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए।
A) उसने अपने को निर्दोष घोषित किया।
B) उसने अपने को निर्दोष घोशीत किया।
C) उसने अपने को निदोर्ष घोषित किया।
D) उसने ओपने को निर्दोष घोषित किया।