Question :

‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य है-


A) सूरज ने पढ़ा इसलिए अधिकारी बना।
B) सूरज ने पढ़ाई की तब वह अधिकारी बना।
C) सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना।
D) सूरज पढ़ा-लिखा अधिकारी बना।

Answer : C

Description :


‘सूरज पढ़ा-लिखा और अधिकारी बना’ का सरल वाक्य – सूरज पढ़-लिखकर अधिकारी बना। यहाँ ‘सूरज’ उद्ददेश्य, ‘पढ़-लिखकर’ विधेय का पूरक और ‘अधिकारी’ विधेय हैं।


Related Questions - 1


‘परीक्षा से कौन नहीं डरता?’ इस वाक्य को सकारात्मक वाक्य में बदलिए?


A) क्या परीक्षा डरावनी होती है?
B) परीक्षा से सब डरते हैं।
C) परीक्षा सभी को डराती है।
D) परीक्षा से सभी को डर नहीं लगता है।

View Answer

Related Questions - 2


सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-

 

“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”


A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।

View Answer

Related Questions - 3


रचना के आधार पर वाक्य के भेद हैं-


A) 6
B) 3
C) 8
D) 4

View Answer

Related Questions - 4


‘वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।’ इस सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलें।


A) वे पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।
B) वे पढ़ना चाहते थे इसलिए पुस्तकालय चले गए।
C) वे पुस्तकालय गए क्योंकि वो पढ़ने में रुचि रखते थे।
D) वे नहीं पढ़ने के लिए पुस्तकालय गए।

View Answer

Related Questions - 5


‘जब घोड़े ने चारा खाया, तब चला गया।’ इस मिश्र वाक्य को सरल वाक्य में बदलें।


A) चारा खाकर घोड़ा ठुमककर चलते बना।
B) चारा खाकर घोड़ा चला गया।
C) घोड़े ने स्वादिष्ट चारा खाया और चलते बना।
D) घोड़े ने चारा खाया और पेट फुलाकर चला गया।

View Answer