Question :
A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।
Answer : A
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
“वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।”
A) वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
B) पढ़ता भी है और अखबार भी बेचता है।
C) जबकि वह पढ़ता भी फिर भी अखबार भी बेचता है।
D) पढ़ने के साथ वह अखबार भी बेचता है।
Answer : A
Description :
‘वह पढ़ने के अलावा अखबार भी बेचता है।’ इस सरल वाक्य का संयुक्त वाक्य - वह पढ़ता है और अखबार भी बेचता है।
Related Questions - 1
सरल वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलो-
‘रेखा ने मुझे अपने साथ चलने को कहा।’
A) रेखा ने मुझसे कहा कि मैं उसके साथ चलूँ।
B) रेखा ने मुझे साथ चलने को कहा।
C) रेखा ने मुझे कही मई साथ चलू।
D) रेखा मुझे अपने साथ चलने को कहा।
Related Questions - 2
सरल वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए-
‘आज सुबह उठकर उसने दूध पिया।’
A) आज वह सुबह ज्यों ही उठा त्यों ही उसने दूध पिया।
B) आज वह सुबह उठा और उसने दूध पिया।
C) आज जब वह सुबह उठा तब उसने दूध पिया।
D) आज सुबह उठते ही उसने दूध पिया।
Related Questions - 3
रचना के आधार पर वाक्य, ___________ और ______________ वाक्य के भेद हैं।
A) संयुक्त, मिश्रित
B) संकेतवाचक, मिश्रित
C) प्रश्नवाचक, निषेधात्मक
D) विधानात्मक, संयुक्त
Related Questions - 4
निम्न में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिये-
A) जो परिश्रम करता है, वह आगे बढ़ता है।
B) मैं पढ़ता हूँ और वह गाता है।
C) क्या मेरे बिना वह पढ़ नहीं सकता है।
D) परिश्रमी व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है।
Related Questions - 5
मोहन एक अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। यह वाक्य है।
A) मिश्र वाक्य
B) सरल वाक्य
C) विधिवाचक वाक्य
D) संयुक्त वाक्य