Question :

‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया

Answer : C

Description :


‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ इस वाक्य में ‘भर’ सम्बंधबोधक अव्यय शब्द है। क्योंकि ‘भर’ कटोरा को ‘दूध पिया’ क्रिया से जोड़ता है।


Related Questions - 1


‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 3


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 5


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

View Answer