Question :
A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया
Answer : C
‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया
Answer : C
Description :
‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ इस वाक्य में ‘भर’ सम्बंधबोधक अव्यय शब्द है। क्योंकि ‘भर’ कटोरा को ‘दूध पिया’ क्रिया से जोड़ता है।
Related Questions - 1
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Related Questions - 2
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक
Related Questions - 4
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 5
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात