जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Answer : D
Description :
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते वे निपात कहलाते हैं। यास्क के अनुसार ‘निपात’ शब्द के अनेक अर्थ हैं, इसलिए ये निपात कहलाते हैं। निपात का लिंग, वचन नहीं होता है।
Related Questions - 1
मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?
A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 2
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 3
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल
Related Questions - 4
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 5
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय