Question :
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Answer : D
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Answer : D
Description :
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते वे निपात कहलाते हैं। यास्क के अनुसार ‘निपात’ शब्द के अनेक अर्थ हैं, इसलिए ये निपात कहलाते हैं। निपात का लिंग, वचन नहीं होता है।
Related Questions - 1
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 2
अफसोस! मैं नहीं जा सकता
रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-
A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय
Related Questions - 3
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय
Related Questions - 5
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल