Question :
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय
Answer : A
“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय
Answer : A
Description :
‘मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।’ रेखांकित पद सम्बन्धसूचक अव्यय है। यहाँ मजदूर एवं मालिक के बीच सम्बन्ध प्रदर्शित किया जा रहा है। जो अव्यय किसी संज्ञा के बाद आकर उस संज्ञा का सम्बन्ध वाक्य के दूसरे शब्द से दिखता है, उसे सम्बन्धबोधक अव्यय कहते हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल
Related Questions - 3
‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो
Related Questions - 5
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद