Question :

“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय

Answer : A

Description :


‘मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।’ रेखांकित पद सम्बन्धसूचक अव्यय है। यहाँ मजदूर एवं मालिक के बीच सम्बन्ध प्रदर्शित किया जा रहा है। जो अव्यय किसी संज्ञा के बाद आकर उस संज्ञा का सम्बन्ध वाक्य के दूसरे शब्द से दिखता है, उसे सम्बन्धबोधक अव्यय कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?


A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


अफसोस! मैं नहीं जा सकता

 

रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-


A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 5


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

View Answer