अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है
A) 13
B) 12
C) 14
D) 15
Answer : A
Description :
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को 13 भागों में विभक्त किया जाता है।
1. कालवाचक – आगे, पीछे, बाद, लगभग, पूर्व, पश्चात्, अब तक।
2. स्थानवाचक – भीतर, समीप, नजदीक, यहाँ, सामने, बाहर।
3. दिशावाचक – ओर, तरफ, आसपास, प्रति।
4. साधनवाचक – हाथ, बल, कर, जबानी।
5. हेतुवाचक – कारण, मारे, चलते, हेतु।
6. विषयवाचक – विषय, नाम, जान, भरोसे।
7. व्यतिरेकवाचक – अलावा, बिना, बगैर, रहित।
8. विनिमयवाचक – पलटे, बदले, जगह, एवज।
9. सादृश्यवाचक – बराबर, तुल्य, योग्य, अनुसार।
10. विरोधवाचक – विरुद्ध, खिलाफ, उलटे, विपरीत।
11. सहचरवाचक – संग, साथ, समेत।
12. संग्रहवाचक – तक, सहित, भर, मात्र, पर्यन्त, लगभग।
13. तुलनावाचक – अपेक्षा, बनिपत, आगे, सामने।
Related Questions - 1
मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?
A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 2
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Related Questions - 3
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 4
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 5
‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-
A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या