अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है
A) 13
B) 12
C) 14
D) 15
Answer : A
Description :
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को 13 भागों में विभक्त किया जाता है।
1. कालवाचक – आगे, पीछे, बाद, लगभग, पूर्व, पश्चात्, अब तक।
2. स्थानवाचक – भीतर, समीप, नजदीक, यहाँ, सामने, बाहर।
3. दिशावाचक – ओर, तरफ, आसपास, प्रति।
4. साधनवाचक – हाथ, बल, कर, जबानी।
5. हेतुवाचक – कारण, मारे, चलते, हेतु।
6. विषयवाचक – विषय, नाम, जान, भरोसे।
7. व्यतिरेकवाचक – अलावा, बिना, बगैर, रहित।
8. विनिमयवाचक – पलटे, बदले, जगह, एवज।
9. सादृश्यवाचक – बराबर, तुल्य, योग्य, अनुसार।
10. विरोधवाचक – विरुद्ध, खिलाफ, उलटे, विपरीत।
11. सहचरवाचक – संग, साथ, समेत।
12. संग्रहवाचक – तक, सहित, भर, मात्र, पर्यन्त, लगभग।
13. तुलनावाचक – अपेक्षा, बनिपत, आगे, सामने।
Related Questions - 1
जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक
Related Questions - 2
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी