Question :

‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

Answer : A

Description :


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ इस वाक्य में स्वरुपबोधक अव्यय है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

स्वरुपबोधक – मानो, यानी, अर्थात।

संकेतबोधक – यदि, तो यद्यपि, तथापि।

उद्देश्यबोधक – कि, जो, जोकि।

कारणबोधक – कि, चूँकि, क्योंकि, इसलिए, ताकि।


Related Questions - 1


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 2


मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।


A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

View Answer