Question :

‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

Answer : A

Description :


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ इस वाक्य में स्वरुपबोधक अव्यय है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

स्वरुपबोधक – मानो, यानी, अर्थात।

संकेतबोधक – यदि, तो यद्यपि, तथापि।

उद्देश्यबोधक – कि, जो, जोकि।

कारणबोधक – कि, चूँकि, क्योंकि, इसलिए, ताकि।


Related Questions - 1


मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।


A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।


A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 5


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer