Question :

‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

Answer : D

Description :


जिन पदों या अव्ययों द्वारा मुख्य वाक्य जोड़े जाते हैं, उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। इसके चार उपभेद है-

संयोजक – और, व, एवं, तथा।

विभाजक – या, वा अथवा, किंवा, कि, न कि, नहीं तो।

विरोधदर्शक – पर, परन्तु, किन्तु, लेकिन, मगर, वरन्, बल्कि।

परिणामदर्शक – इसलिए, सो, अतः, अतएव।


Related Questions - 1


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer

Related Questions - 2


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 3


‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।


A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का

View Answer

Related Questions - 4


‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।


A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अव्यय है-


A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण

View Answer