Question :
A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय
Answer : D
‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-
A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय
Answer : D
Description :
जिन पदों या अव्ययों द्वारा मुख्य वाक्य जोड़े जाते हैं, उन्हें समानाधिकरण समुच्चयबोधक अव्यय कहते हैं। इसके चार उपभेद है-
संयोजक – और, व, एवं, तथा।
विभाजक – या, वा अथवा, किंवा, कि, न कि, नहीं तो।
विरोधदर्शक – पर, परन्तु, किन्तु, लेकिन, मगर, वरन्, बल्कि।
परिणामदर्शक – इसलिए, सो, अतः, अतएव।
Related Questions - 1
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Related Questions - 2
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 3
‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक
Related Questions - 4
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो