Question :
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Answer : D
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Answer : D
Description :
सीमा ने कल भी काम नहीं किया था। इस वाक्य में ‘भी’ सही बलदायक निपात है। इसके अतिरिक्त – तो, तक, पर, ही, भर, मात्र बलदायक निपात हैं।
जैसे – मैंने उसे देखा तक नहीं।
इसका मरना ही कि घर-का-घर बर्बाद हो गया
वह मात्र सुन्दर थी, शिक्षित तो नहीं थी।
Related Questions - 1
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 2
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक