Question :
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Answer : C
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Answer : C
Description :
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द, जिनका वाक्य से कोई संबंध नहीं रहता वे ‘विस्मयादिबोधक अव्यय’ कहलाते हैं, जैसे – हाय! मैं क्य करुँ?
समुच्चयबोधक – दो और दो चार होते हैं। यहाँ ‘और’ अव्यय समुच्चयबोधक है।
अनुबद्धबोधक अव्यय – ऐसे अव्यय संज्ञा के विकृत रुप के बाद आते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-
A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक
Related Questions - 2
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 3
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 4
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ