Question :
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Answer : C
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Answer : C
Description :
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द, जिनका वाक्य से कोई संबंध नहीं रहता वे ‘विस्मयादिबोधक अव्यय’ कहलाते हैं, जैसे – हाय! मैं क्य करुँ?
समुच्चयबोधक – दो और दो चार होते हैं। यहाँ ‘और’ अव्यय समुच्चयबोधक है।
अनुबद्धबोधक अव्यय – ऐसे अव्यय संज्ञा के विकृत रुप के बाद आते हैं।
Related Questions - 1
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 2
‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक
Related Questions - 3
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल
Related Questions - 4
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो
Related Questions - 5
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है
A) 13
B) 12
C) 14
D) 15