Question :

कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?


A) अर्थात्
B) अतएव
C) अथवा
D) आजन्म

Answer : D

Description :


आजन्म समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है बल्कि यह अव्ययीभाव समास का उदाहरण है, जैसे - आजन्म – जन्म से लेकर।

समुच्चयबोधक – दो वाक्यों को परस्पर जोड़ने वाले शब्दों को समुच्चयबोधक कहते हैं, जैसे – अर्थात्, अतएव, अथवा, लेकिन आदि।


Related Questions - 1


‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।


A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 3


‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?


A) अर्थात्
B) अतएव
C) अथवा
D) आजन्म

View Answer

Related Questions - 5


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer