Question :

जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।


A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय

Answer : A

Description :


जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वह विस्मयादिबोधक अव्यय है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सम्बंधसूचक अव्यय – जो अव्यय किसी संज्ञा के बाद आकार उस संज्ञा का संबंध वाक्य के दूसरे शब्द से दिखाते है उसे सम्बंधबोधक कहते हैं।

क्रिया-विशेषण – जो शब्द क्रिया की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें क्रिया - विशेषण कहा जाता है।

समुच्चयबोधक अव्यय – दो वाक्यों को परस्पर जोड़ने वाले शब्द समुच्चयबोधक अव्यय कहलाते हैं।


Related Questions - 1


‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया

View Answer

Related Questions - 2


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 5


परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

View Answer