जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Answer : A
Description :
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वह विस्मयादिबोधक अव्यय है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सम्बंधसूचक अव्यय – जो अव्यय किसी संज्ञा के बाद आकार उस संज्ञा का संबंध वाक्य के दूसरे शब्द से दिखाते है उसे सम्बंधबोधक कहते हैं।
क्रिया-विशेषण – जो शब्द क्रिया की विशेषता बतलाते हैं, उन्हें क्रिया - विशेषण कहा जाता है।
समुच्चयबोधक अव्यय – दो वाक्यों को परस्पर जोड़ने वाले शब्द समुच्चयबोधक अव्यय कहलाते हैं।
Related Questions - 1
‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक
Related Questions - 2
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 3
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 4
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है
A) 13
B) 12
C) 14
D) 15