Question :
A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण
Answer : C
निम्न में अव्यय है-
A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण
Answer : C
Description :
आह! अव्यय शब्द है। ऐसे शब्द जिनमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार नहीं होता अव्यय कहलाते हैं। इनके चार भेंद हैं।
अव्यय शब्द – यह, कुछ, वैसे, इसलिए, अभी, बाहर। शेष विकल्प – भारत, श्याम, दक्षिण पुरुषवाचक संज्ञा शब्द है।
Related Questions - 1
‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-
A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या
Related Questions - 2
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 3
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
Related Questions - 5
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय