Question :

निम्न में अव्यय है-


A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण

Answer : C

Description :


आह! अव्यय शब्द है। ऐसे शब्द जिनमें लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार नहीं होता अव्यय कहलाते हैं। इनके चार भेंद हैं।

अव्यय शब्द – यह, कुछ, वैसे, इसलिए, अभी, बाहर। शेष विकल्प – भारत, श्याम, दक्षिण पुरुषवाचक संज्ञा शब्द है।


Related Questions - 1


कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?


A) अर्थात्
B) अतएव
C) अथवा
D) आजन्म

View Answer

Related Questions - 2


जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?


A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक

View Answer

Related Questions - 3


‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया

View Answer

Related Questions - 4


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer

Related Questions - 5


‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-


A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी

View Answer