Question :

निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?


A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण

Answer : C

Description :


परिमाणबोधक ‘अव्यय’ का भेद नहीं है, बल्कि यह विशेषण का भेद हैं। अव्यय के चार भेद हैं- क्रिया-विशेषण अव्यय, सम्बन्धबोधक अव्यय, समुच्चयबोधक अव्यय तथा विस्मयादिबोधक अव्यय।


Related Questions - 1


कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?


A) अर्थात्
B) अतएव
C) अथवा
D) आजन्म

View Answer

Related Questions - 2


वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।

 

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-


A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

View Answer