Question :

निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?


A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण

Answer : C

Description :


परिमाणबोधक ‘अव्यय’ का भेद नहीं है, बल्कि यह विशेषण का भेद हैं। अव्यय के चार भेद हैं- क्रिया-विशेषण अव्यय, सम्बन्धबोधक अव्यय, समुच्चयबोधक अव्यय तथा विस्मयादिबोधक अव्यय।


Related Questions - 1


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।


A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 4


‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।


A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

View Answer