Question :

जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?


A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक

Answer : D

Description :


जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें समुच्चयबोधक कहते हैं, जैसे- सुबह हुई और चिड़ियाँ चहचहाने लगी। यहाँ और समुच्चयबोधक अव्यय है। ये दो प्रकार के होते हैं।

1. समानाधिकरण

2. व्याधिकरण


Related Questions - 1


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 2


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण

View Answer

Related Questions - 5


‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया

View Answer