Question :

‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

Answer : A

Description :


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’ इस वाक्य में ‘केवल’ उदित बलदायक या सीमाबोधक निपात है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 2


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer

Related Questions - 3


‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 4


 वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?


A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

View Answer