Question :
A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता
Answer : A
‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’
इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।
A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता
Answer : A
Description :
‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’ इस वाक्य में ‘केवल’ उदित बलदायक या सीमाबोधक निपात है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 1
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 2
जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।
A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द
Related Questions - 3
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 4
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो