Question :

‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।


A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद

Answer : A

Description :


बढ़ई ने मेज ठीक बनायी है। इस वाक्य में ‘ठीक’ उचित अवधारणबोधक निपात है। इसके अतिरिक्त – लगभग, करीब, तकरीबन अवधारणबोधक निपात हैं।

जैसे – लगभग पाँच लाख विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशिका की परीक्षा दे चुके हैं।

इस समय करीब पाँच बजे हैं।


Related Questions - 1


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 2


जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?


A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक

View Answer

Related Questions - 3


मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?


A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अव्यय है-


A) भारत
B) श्याम
C) आह
D) दक्षिण

View Answer