Question :
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
Description :
बढ़ई ने मेज ठीक बनायी है। इस वाक्य में ‘ठीक’ उचित अवधारणबोधक निपात है। इसके अतिरिक्त – लगभग, करीब, तकरीबन अवधारणबोधक निपात हैं।
जैसे – लगभग पाँच लाख विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशिका की परीक्षा दे चुके हैं।
इस समय करीब पाँच बजे हैं।
Related Questions - 1
“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय
Related Questions - 2
‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-
A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या
Related Questions - 3
‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 5
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी