Question :
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
Description :
बढ़ई ने मेज ठीक बनायी है। इस वाक्य में ‘ठीक’ उचित अवधारणबोधक निपात है। इसके अतिरिक्त – लगभग, करीब, तकरीबन अवधारणबोधक निपात हैं।
जैसे – लगभग पाँच लाख विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशिका की परीक्षा दे चुके हैं।
इस समय करीब पाँच बजे हैं।
Related Questions - 2
जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।
A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द
Related Questions - 3
“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय
Related Questions - 4
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 5
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ