Question :
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद
Answer : A
Description :
बढ़ई ने मेज ठीक बनायी है। इस वाक्य में ‘ठीक’ उचित अवधारणबोधक निपात है। इसके अतिरिक्त – लगभग, करीब, तकरीबन अवधारणबोधक निपात हैं।
जैसे – लगभग पाँच लाख विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशिका की परीक्षा दे चुके हैं।
इस समय करीब पाँच बजे हैं।
Related Questions - 1
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ
Related Questions - 2
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 3
जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।
A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द
Related Questions - 4
‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया
Related Questions - 5
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो