Question :

जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

Answer : B

Description :


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे निपात कहलाते हैं। निपातों का प्रयोग निश्चित शब्द, शब्द-समूह या पूरे वाक्य को अन्य भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है, जैसे – रमेश ने ही मुझे मारा था। (अर्थात् रमेश के अतिरिक्त और किसी ने नहीं मारा था।) उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 2


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 5


‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-


A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी

View Answer