Question :
A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द
Answer : B
जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।
A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द
Answer : B
Description :
जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे निपात कहलाते हैं। निपातों का प्रयोग निश्चित शब्द, शब्द-समूह या पूरे वाक्य को अन्य भावार्थ प्रदान करने के लिए होता है, जैसे – रमेश ने ही मुझे मारा था। (अर्थात् रमेश के अतिरिक्त और किसी ने नहीं मारा था।) उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।
Related Questions - 2
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ
Related Questions - 3
मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?
A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-
A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक
Related Questions - 5
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय