Question :

परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

Answer : D

Description :


अत्यंत ‘अधिकताबोधक’ परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – बहुत, अधिक, अतिशय, सर्वथा।

रीतिवाचक – निःसन्देह, बेशक, जरुर, अलबत्ता।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?


A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer

Related Questions - 3


जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?


A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 5


‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

View Answer