Question :

परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

Answer : D

Description :


अत्यंत ‘अधिकताबोधक’ परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – बहुत, अधिक, अतिशय, सर्वथा।

रीतिवाचक – निःसन्देह, बेशक, जरुर, अलबत्ता।


Related Questions - 1


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 2


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 3


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer

Related Questions - 5


“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय

View Answer