Question :

परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

Answer : D

Description :


अत्यंत ‘अधिकताबोधक’ परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – बहुत, अधिक, अतिशय, सर्वथा।

रीतिवाचक – निःसन्देह, बेशक, जरुर, अलबत्ता।


Related Questions - 1


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer

Related Questions - 2


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer

Related Questions - 3


अफसोस! मैं नहीं जा सकता

 

रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-


A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-


A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या

View Answer