Question :

‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

Answer : D

Description :


‘वह चलते –चलते रुक गया’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है क्योंकि ‘रुकना’ क्रिया की विशेषता ‘चलते-चलते’ शब्द से की गई है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अव्यय – आज, क्यों, जब, तब, और आदि। ये शब्द सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं।

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, हम, वे सर्वनाम शब्द हैं।

क्रिया – खाना, लिखना, पढना, रहना क्रिया शब्द हैं।


Related Questions - 1


मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।


A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?


A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।


A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


अफसोस! मैं नहीं जा सकता

 

रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-


A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


 वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?


A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय

View Answer