Question :

‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

Answer : D

Description :


‘वह चलते –चलते रुक गया’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है क्योंकि ‘रुकना’ क्रिया की विशेषता ‘चलते-चलते’ शब्द से की गई है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अव्यय – आज, क्यों, जब, तब, और आदि। ये शब्द सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं।

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, हम, वे सर्वनाम शब्द हैं।

क्रिया – खाना, लिखना, पढना, रहना क्रिया शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 2


जो अव्यय वाक्य में किसी शब्द के बाद लगकर उसे विशेष बल प्रदान करते हैं, वे __________ कहलाते हैं।


A) अव्यय
B) निपात
C) संज्ञा
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 3


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 4


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

View Answer

Related Questions - 5


 वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?


A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय

View Answer