‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Answer : D
Description :
‘वह चलते –चलते रुक गया’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है क्योंकि ‘रुकना’ क्रिया की विशेषता ‘चलते-चलते’ शब्द से की गई है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय – आज, क्यों, जब, तब, और आदि। ये शब्द सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं।
सर्वनाम – मैं, तुम, वह, हम, वे सर्वनाम शब्द हैं।
क्रिया – खाना, लिखना, पढना, रहना क्रिया शब्द हैं।
Related Questions - 1
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 2
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 3
‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?
A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक
Related Questions - 4
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-
A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक