Question :

‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?


A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

Answer : D

Description :


‘वह चलते –चलते रुक गया’ इस वाक्य के रेखांकित शब्द में क्रिया-विशेषण है क्योंकि ‘रुकना’ क्रिया की विशेषता ‘चलते-चलते’ शब्द से की गई है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अव्यय – आज, क्यों, जब, तब, और आदि। ये शब्द सदैव अपरिवर्तित, अविकारी एवं अव्यय रहते हैं।

सर्वनाम – मैं, तुम, वह, हम, वे सर्वनाम शब्द हैं।

क्रिया – खाना, लिखना, पढना, रहना क्रिया शब्द हैं।


Related Questions - 1


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 3


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-


A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक

View Answer

Related Questions - 5


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer