Question :

रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय

Answer : A

Description :


रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द में सम्बंधसूचक अव्यय है। अर्थ के आधार पर संबंध बोधन अव्यय के चौदह प्रकार है. उपर्युक्त वाक्य में संग्रहवाचक (लगभग, भर, मात्र, तक,. अन्तर्गत) संबंध सूचन अव्यय है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

विशेषण -  नागरिक, दर्शनीय, तार्किक, वैदिक।

भाववाचक संज्ञा – लोभ, मोह, आनन्द, वीरता।

समुच्चयबोधक अव्यय – और, एवं, तथा, अथवा, लेकिन।


Related Questions - 1


‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।


A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद

View Answer

Related Questions - 2


‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।


A) सा
B) ही
C) भी
D) तो

View Answer

Related Questions - 3


‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘हिनहिनाना’ शब्द है-


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।

 

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-


A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer