Question :
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Answer : A
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Answer : A
Description :
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द में सम्बंधसूचक अव्यय है। अर्थ के आधार पर संबंध बोधन अव्यय के चौदह प्रकार है. उपर्युक्त वाक्य में संग्रहवाचक (लगभग, भर, मात्र, तक,. अन्तर्गत) संबंध सूचन अव्यय है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
विशेषण - नागरिक, दर्शनीय, तार्किक, वैदिक।
भाववाचक संज्ञा – लोभ, मोह, आनन्द, वीरता।
समुच्चयबोधक अव्यय – और, एवं, तथा, अथवा, लेकिन।
Related Questions - 1
वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय
Related Questions - 3
‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-
A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या
Related Questions - 5
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय