वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय
Answer : A
Description :
वहा! वाह! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द में हर्शबोंधक अव्यय है। जिन अव्ययों से हर्ष शोक, घृणा आदि भाव व्यंजित होते हैं तथा जिनका संबंध वाक्य के किसी पद से नहीं होता है, उन्हें विस्मयादिबोधक अव्यय कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
हर्शबोधक अव्यय – वाह!, आह!, धन्य!, शबाश!
शोकबोधक अव्यय - हाय!, आह!, त्राहि-त्राहि!
सम्बोधिक अव्यय - अरे!, रे!, अजी!, हे!
तिरस्कारबोधक अव्यय - छिः!, हट!, धिक्!, दुर्!
Related Questions - 1
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Related Questions - 2
अफसोस! मैं नहीं जा सकता
रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-
A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय
Related Questions - 3
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 4
‘हाय! अब मैं क्या करुँ।’ – इस वाक्य में विस्मयबोधक शब्द बताइए-
A) हाय
B) अब
C) मैं
D) क्या
Related Questions - 5
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी