वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय
Answer : A
Description :
वहा! वाह! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द में हर्शबोंधक अव्यय है। जिन अव्ययों से हर्ष शोक, घृणा आदि भाव व्यंजित होते हैं तथा जिनका संबंध वाक्य के किसी पद से नहीं होता है, उन्हें विस्मयादिबोधक अव्यय कहते हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
हर्शबोधक अव्यय – वाह!, आह!, धन्य!, शबाश!
शोकबोधक अव्यय - हाय!, आह!, त्राहि-त्राहि!
सम्बोधिक अव्यय - अरे!, रे!, अजी!, हे!
तिरस्कारबोधक अव्यय - छिः!, हट!, धिक्!, दुर्!
Related Questions - 1
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Related Questions - 2
अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है
A) 13
B) 12
C) 14
D) 15
Related Questions - 3
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल
Related Questions - 4
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय