Question :

‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।


A) सा
B) ही
C) भी
D) तो

Answer : A

Description :


‘कैसा चाँद सा सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में ‘सा’ उचित तुलनाबोधक निपात है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 3


‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।


A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer