Question :

अफसोस! मैं नहीं जा सकता

 

रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-


A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय

Answer : B

Description :


अफसोस! मैं नहीं जा सका। रेखांकित शब्द में शोकसूचक अव्यय है। सभी विकल्प ‘विस्मयादिबोधक अव्यय’ के भेद हैं।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

शोकसूचक – आह!, अह!, हाय!, हा-हा!।

संबोधनसूचक - अरे!, अभी!, लो!, जा!, अहो!।

आश्चर्यसूचक - वाह!, ऐ!, ओहो!, क्या!।

हर्षसूचक - अहा!, वाह-वाह!, जय!।


Related Questions - 1


‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’

 

इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।


A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता

View Answer

Related Questions - 2


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer

Related Questions - 3


अर्थ के आधार पर संबंधवाचक अव्यय को कितने भाग में विभक्त किया जाता है


A) 13
B) 12
C) 14
D) 15

View Answer

Related Questions - 4


“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”

 

उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

View Answer