Question :

‘हिनहिनाना’ शब्द है-


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

Answer : D

Description :


‘हिनहिनाना’ शब्द में क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – फड़फड़ाना, मिमियाना, टनटनाना।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संज्ञा – प्रयागराज, रामायण, मोहन।

सर्वनाम – ये, वह, तुम. मैं।

विशेषण – दयावान, आर्थिक, बुद्धिमान, धनी।


Related Questions - 1


मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?


A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


‘वह लाचार है, क्योंकि वह अंधा है।’ इस वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) संकेतवाचक
B) कारणवाचक
C) परिमाणवाचक
D) संबंधवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘अथवा’ व्याकरण की दृष्टि से है-


A) सन्धि
B) उपसर्ग
C) अन्वय
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 4


जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।


A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer