Question :
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Answer : D
‘हिनहिनाना’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Answer : D
Description :
‘हिनहिनाना’ शब्द में क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – फड़फड़ाना, मिमियाना, टनटनाना।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संज्ञा – प्रयागराज, रामायण, मोहन।
सर्वनाम – ये, वह, तुम. मैं।
विशेषण – दयावान, आर्थिक, बुद्धिमान, धनी।
Related Questions - 1
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 2
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा अव्यय का भेद नहीं है?
A) सम्बन्धबोधक
B) विस्मयादिबोधक
C) परिमाणबोधक
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 5
‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’
इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।
A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता