Question :
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Answer : D
‘हिनहिनाना’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण
Answer : D
Description :
‘हिनहिनाना’ शब्द में क्रिया-विशेषण अव्यय है। इसके अतिरिक्त – फड़फड़ाना, मिमियाना, टनटनाना।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संज्ञा – प्रयागराज, रामायण, मोहन।
सर्वनाम – ये, वह, तुम. मैं।
विशेषण – दयावान, आर्थिक, बुद्धिमान, धनी।
Related Questions - 1
वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय
Related Questions - 2
‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।
A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी
Related Questions - 3
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 4
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Related Questions - 5
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ