Question :
A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : B
मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?
A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : B
Description :
मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द में स्थानवाचक सम्बन्धसूचक शब्द है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
समुच्चयबोधक शब्द – आँधी आई और पानी बरसा।
सर्वनाम – मैं, तुम, वह, यह।
संज्ञा – हिंद महासागर, कृष्णा, ऋग्वेद, जुलाई दीवाली।
Related Questions - 1
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कृदन्त अव्यय का एक प्रकार नहीं है-
A) पूर्वकालिक कृदन्त
B) भूतकालिक कृदन्त
C) तात्कालिक कृदन्त
D) पूर्ण क्रियाद्योतक
Related Questions - 3
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 4
जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?
A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात
Related Questions - 5
वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय