Question :
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
Description :
अव्यय वह शब्द होता है जिस पर लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता है। प्रस्तुत वाक्य में ‘भला’ शब्द अव्यय है, क्योंकि इस पर लिंग, वचन, कारक आदि का प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
संज्ञा – भारत, नदी, लड़का सेना, जनता।
सर्वनाम – मैं, वह, यह, तुम, आप।
विशेषण – आत्मिक, अनैतिक, पाक्षिक, भारतीय।
Related Questions - 1
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 2
‘उसने कटोरा भर दूध पिया।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) कटोरा
B) दूध
C) भर
D) पिया
Related Questions - 3
‘वह चलते-चलते रुक गया’ इस वाक्य में रेखांकित शब्द क्या है?
A) अव्यय
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 4
‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।
A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल
Related Questions - 5
‘बढ़ई ने मेज _____________ बनायी है।’ इस वाक्य मे उचित निपात का चयन कीजिए।
A) ठीक
B) लगभग
C) करीब
D) शायद