Question :
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
Description :
अव्यय वह शब्द होता है जिस पर लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता है। प्रस्तुत वाक्य में ‘भला’ शब्द अव्यय है, क्योंकि इस पर लिंग, वचन, कारक आदि का प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
संज्ञा – भारत, नदी, लड़का सेना, जनता।
सर्वनाम – मैं, वह, यह, तुम, आप।
विशेषण – आत्मिक, अनैतिक, पाक्षिक, भारतीय।
Related Questions - 1
अफसोस! मैं नहीं जा सकता
रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-
A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय
Related Questions - 2
‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?
A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ
Related Questions - 3
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 4
जो शब्द वाक्यांशों, वाक्य तथा शब्दों को जोड़ते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
A) व्यधिकरण
B) सम्बंधिकरण
C) समानाधिकरण
D) समुच्चयबोधक
Related Questions - 5
‘केवल भीख माँगकर गुजारा नहीं हो सकता।’
इस वाक्य में उचित निपात को बताइए।
A) केवल
B) नहीं
C) हो
D) सकता