Question :
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
‘भला मैं क्या कर सकता हूँ’- वाक्य में ‘भला’ शब्द है-
A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) अव्यय
Answer : D
Description :
अव्यय वह शब्द होता है जिस पर लिंग, वचन, पुरुष, कारक आदि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता है। प्रस्तुत वाक्य में ‘भला’ शब्द अव्यय है, क्योंकि इस पर लिंग, वचन, कारक आदि का प्रभाव नहीं पड़ रहा है।
संज्ञा – भारत, नदी, लड़का सेना, जनता।
सर्वनाम – मैं, वह, यह, तुम, आप।
विशेषण – आत्मिक, अनैतिक, पाक्षिक, भारतीय।
Related Questions - 1
रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 3
वह! वहा! कितना सुंदर दृश्य है। रेखांकित शब्द कौन-सा अव्यय है?
A) हर्शबोंधक अव्यय
B) शोक बोधक अव्यय
C) सम्बोधिक अव्यय
D) तिरस्कार बोधक अव्यय
Related Questions - 4
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 5
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय