वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : B
Description :
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द अव्यय शब्द है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय शब्द – वह, यह, परन्तु, किन्तु, लेकिन, आगे, पीछे, कारण, पास।
क्रिया-विशेषण – वह बहुत धीरे चलता है। इस वाक्य में ‘बहुत धीरे’ क्रिया-विशेषण है, क्योंकि यह ‘चलना’ क्रिया की विशेषण बता रहा है।
संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो। यह पाँच प्रकार की होती है।
Related Questions - 1
‘कैसा चाँद ___________ सुन्दर चेहरा है।’ इस वाक्य में उचित निपात का चयन करिए।
A) सा
B) ही
C) भी
D) तो
Related Questions - 3
‘सेनाएं युद्ध क्षेत्र से आगे बढ़ी’ – इस वाक्य में संबंधवाचक शब्द बताइए-
A) सेनाएं
B) युद्ध क्षेत्र
C) आगे
D) बढ़ी
Related Questions - 4
‘शिक्षा _______________ मनुष्य को ऊपर उठाती है।’ इस वाक्य मे उचित निपात को बताइए।
A) मात्र
B) सहारा
C) तो
D) का
Related Questions - 5
“मजदूर मालिक के यहाँ रहता है।”
उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित पद है-
A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
C) दिशासंकेतक क्रिया-विशेषण
D) संकेतवाचक अव्यय