वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-
A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Answer : B
Description :
वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द अव्यय शब्द है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अव्यय शब्द – वह, यह, परन्तु, किन्तु, लेकिन, आगे, पीछे, कारण, पास।
क्रिया-विशेषण – वह बहुत धीरे चलता है। इस वाक्य में ‘बहुत धीरे’ क्रिया-विशेषण है, क्योंकि यह ‘चलना’ क्रिया की विशेषण बता रहा है।
संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो। यह पाँच प्रकार की होती है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
जिन अव्ययों का संबंध वाक्य से नहीं, वक्ता के हर्ष-शोक आदि भावों से होता है, वे __________________ होते हैं।
A) विस्मयादिबोधक अव्यय
B) सम्बन्धसूचक अव्यय
C) क्रिया-विशेषण
D) समुच्चयबोधक अव्यय
Related Questions - 3
मनोभावों को प्रकट करने वाले वे अविकारी शब्द जिनका वाक्य से कोई सम्बंध नहीं रहता कहलाते हैं।
A) विकल्पबोधक अव्यय
B) समुच्चयबोधक अव्यय
C) विस्मयादिबोधक अव्यय
D) अनुबद्धबोधक अव्यय
Related Questions - 4
अफसोस! मैं नहीं जा सकता
रेखांकित शब्द का अव्यय का प्रकार बताइए-
A) सम्बोधनसूचक अव्यय
B) शोकसूचक अव्यय
C) आश्चर्यसूचक अव्यय
D) हर्षसूचक अव्यय