Question :

वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है।

 

व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द को पहचानिए-


A) क्रिया-विशेषण
B) अव्यय
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

Answer : B

Description :


वह पढ़ता है लेकिन बात भी बहुत करता है। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द अव्यय शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अव्यय शब्द – वह, यह, परन्तु, किन्तु, लेकिन, आगे, पीछे, कारण, पास।

क्रिया-विशेषण – वह बहुत धीरे चलता है। इस वाक्य में ‘बहुत धीरे’ क्रिया-विशेषण है, क्योंकि यह ‘चलना’ क्रिया की विशेषण बता रहा है।

संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु वस्तु, भाव और जीव के नाम का बोध हो। यह पाँच प्रकार की होती है।


Related Questions - 1


‘सीमा ने कल _______________ काम नहीं किया था।’ इस वाक्य के लिए सही निपात का चयन कीजिए।


A) ही
B) मात्र
C) भर
D) भी

View Answer

Related Questions - 2


मुंबई के निकट पूना है। रेखांकित शब्द क्या है?


A) समुच्चयबोधक शब्द
B) सम्बन्धसूचक शब्द
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


‘ऐसा लगा मानो बम फटा हो’ वाक्य में कौन-सा अव्यय है?


A) स्वरुपबोधक
B) संकेतबोधक
C) उद्देश्यबोधक
D) कारणबोधक

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में अव्यय है-


A) उत्तर
B) ठीक
C) जापान
D) कृष्णा

View Answer

Related Questions - 5


‘मैं वहाँ होकर आया हूँ।’ – वाक्य में अव्यय शब्द कौन-सा है?


A) मैं
B) वहाँ
C) होकर
D) हूँ

View Answer