Question :

‘वह आया और मैं गया’ – इस वाक्य में समुच्चयबोधक शब्द बताइए-


A) वह
B) आया
C) और
D) गया

Answer : C

Description :


‘वह आया और मैं गया।‘ इस वाक्य में ‘वह’ कर्ता, ‘आया’ क्रिया ‘और’ शब्द समुच्चयबोधक अव्यय है। दो वाक्यों को परस्पर जोड़ने वाले शब्द समुच्चयबोधक अव्यय कहे जाते है, जैसे - परन्तु, लेकिन, इसलिए, और आदि।


Related Questions - 1


रात भर जागना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। रेखांकित शब्द को पहचानिए।


A) सम्बन्धसूचक अव्यय
B) विशेषण
C) भाववाचक संज्ञा
D) समुच्चयबोधक अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


‘हिनहिनाना’ शब्द है-


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) विशेषण
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण अव्यय क्या है?


A) क्षणभर
B) निःसन्देह
C) अन्यत्र
D) अत्यन्त

View Answer

Related Questions - 4


‘सरस्वती विद्यालय, बारहवीं कक्षा ______________ है।’ इस वाक्य में उचित निपात को लगाइए।


A) नहीं
B) तक
C) में
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


जिन शब्दों का प्रयोग वाक्य को श्रव्य भावार्थ और बल प्रदान करने के लिए होता है लेकिन वे वाक्य के अंग नहीं होते, क्या कहलाते हैं?


A) निर्विभक्तिक
B) यौगिक
C) मौलिक
D) निपात

View Answer