Question :
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु
Answer : C
जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु
Answer : C
Description :
जहाँ दो या दो से अधिक धातुओं का प्रयोग साथ – साथ किया जाता है, वह संयुक्त क्रिया कहलाती है, जैसे - मैं पढ़ सकता हूँ।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सकर्मक – वह अपने सिर को खुजला रहा है।
अकर्मक – उसका सिर खुजला रहा है।
नामधातु – लाज से लजाना, हाथ से हथियाना।
Related Questions - 1
कृत-प्रत्ययों के संयोग से बनने वाली क्रिया को क्या कहते हैं?
A) सकर्मक
B) पूर्वकालिक
C) कृदंत
D) नामधातु
Related Questions - 2
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Related Questions - 3
‘चूड़ी’ अच्छी थी’ में ‘थी’ कौन-सी क्रिया है?
A) योजन क्रिया
B) अधिकारद्योतक क्रिया
C) औचित्यबोधक
D) अप्रत्यक्ष क्रिया
Related Questions - 5
‘यहाँ पढ़ा नहीं जाता’ वाक्य में कौन-सा वाच्य प्रयुक्त हुआ है?
A) कर्मवाच्य
B) भाववाच्य
C) कर्तृवाच्य
D) अवधिवाच्य