Question :
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु
Answer : C
जहाँ दो या दो अधिक धातुओं का प्रयोग साथ-साथ किया जाता है, वह क्रिया क्या कहलाती है?
A) सकर्मक
B) अकर्मक
C) संयुक्त
D) नामधातु
Answer : C
Description :
जहाँ दो या दो से अधिक धातुओं का प्रयोग साथ – साथ किया जाता है, वह संयुक्त क्रिया कहलाती है, जैसे - मैं पढ़ सकता हूँ।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सकर्मक – वह अपने सिर को खुजला रहा है।
अकर्मक – उसका सिर खुजला रहा है।
नामधातु – लाज से लजाना, हाथ से हथियाना।
Related Questions - 1
‘राम सो रहा है।’ इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) अकर्मक
B) सकर्मक
C) प्रेरणार्थक
D) द्विकर्मक
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Related Questions - 4
कौन-सा संयुक्त क्रिया का भेद नहीं है?
A) अवकाशबोधक
B) निश्चयबोधक
C) नित्यताबोधक
D) नामबोधक
Related Questions - 5
‘चिड़िया आकाश में उड़ रही है’ वाक्य में ‘उड़ रही’ क्रिया है-
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) अपूर्णकालिक क्रिया
C) सकर्मक क्रिया
D) अकर्मक क्रिया