Question :
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Answer : B
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Answer : B
Description :
‘अब सीता चलने लगी है’ इस वाक्य में आरंभद्योतक पक्ष है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रगतिद्योतक पक्ष – भीड़ बढ़ती जा रही है।
पूर्णताद्योतक पक्ष – वह अब तक काफी खेल चुका है।
सातप्यद्योतक पक्ष – गीता कितना अच्छा गा रही है।
Related Questions - 1
“कहत नटत रीझत खिझत मिलत खिलत लजियात।
भरे भौन मैं करत हैं, नैनन ही सो बात”
उपर्युक्त दोहे में प्रयुक्त मुख्य क्रियापदों की संख्या है-
A) एक
B) दो
C) सात
D) आठ
Related Questions - 3
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
A) पानी बरस रहा है।
B) मैं गेहूँ पिसवाता हूँ।
C) श्याम निबंध लिखता हैं।
D) राम मोहन को रुला रहा है।