Question :

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।

 

अब सीता चलने लगी है।


A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष

Answer : B

Description :


‘अब सीता चलने लगी है’ इस वाक्य में आरंभद्योतक पक्ष है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

प्रगतिद्योतक पक्ष – भीड़ बढ़ती जा रही है।

पूर्णताद्योतक पक्ष – वह अब तक काफी खेल चुका है।

सातप्यद्योतक पक्ष – गीता कितना अच्छा गा रही है।


Related Questions - 1


रचना की दृष्टि से क्रिया के भेद हैं-


A) तीन
B) दो
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?


A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-


A) उठना
B) चमकना
C) गिराना
D) देना

View Answer

Related Questions - 4


‘उठाना’ क्रिया का अकर्मक रुप है-


A) उठवाया
B) उठाएगा
C) उठाया
D) उठना

View Answer

Related Questions - 5


‘बालक इस पुस्तकालय में पढ़ रहा है।’ वाक्य में ____________ क्रिया है।


A) संयुक्त
B) सहायक
C) अकर्मक
D) सकर्मक

View Answer