Question :
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Answer : B
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।
अब सीता चलने लगी है।
A) प्रगातिद्योतक पक्ष
B) आरंभद्योतक पक्ष
C) पूर्णताद्योतक पक्ष
D) सातप्यद्योतक पक्ष
Answer : B
Description :
‘अब सीता चलने लगी है’ इस वाक्य में आरंभद्योतक पक्ष है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
प्रगतिद्योतक पक्ष – भीड़ बढ़ती जा रही है।
पूर्णताद्योतक पक्ष – वह अब तक काफी खेल चुका है।
सातप्यद्योतक पक्ष – गीता कितना अच्छा गा रही है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से एक में सकर्मक क्रिया का प्रयोग हुआ है?
A) मैं चला।
B) वह नहाता है।
C) लड़का सो रहा है।
D) लड़की सिल रही है।
Related Questions - 2
पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है-
A) निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया।
B) दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है।
C) चोर भाग गया।
D) राम बैठा है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किस वाक्य में सकर्मक क्रिया है?
A) राम दौड़ा
B) मैं रुक गया
C) उसने कार बेच दी
D) खिलौना टूट गया
Related Questions - 4
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Related Questions - 5
“अब पढ़कर क्या होगा” इस वाक्य में कौन-सी क्रिया है?
A) प्रेरणार्थक क्रिया
B) संयुक्त क्रिया
C) पूर्वकालिक क्रिया
D) द्विकर्मक क्रिया