Question :
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है?
A) रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी
B) माली पेडों को पानी देता है।
C) वीना सामान लाती है।
D) बच्चा जोर से रोया।
Answer : D
Description :
‘बच्चा जोर से रोया।’ इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है, क्योंकि यदि हम इस वाक्य में क्या, किसको लगाकर देखें तो कोई उत्तर नहीं मिलता है अतः यह अकर्मक क्रिया है। शेष विकल्प सकर्मक क्रिया के उदाहरण है।
Related Questions - 1
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
रोहन चाय पीकर बैठ गया।
A) प्रेरणार्थक
B) नामधातु
C) पूर्वकालिक
D) संयुक्त
Related Questions - 2
मुख्य क्रिया के अर्थ को स्पष्ट करने वाली क्रिया होती है-
A) सहायक क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) नामबोधक क्रिया
D) नामधातु क्रिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें अकर्मक क्रिया प्रयुक्त है?
A) शिशु सो रह है।
B) बालक खेल रहा है।
C) छात्र पढ़ रहा है।
D) छात्रा लिख रही है।
Related Questions - 4
“माँ ने पिताजी से सामान मँगवाया।” यहाँ क्रिया का कौन-सा रुप है?
A) अकर्मक क्रिया
B) आज्ञार्थक क्रिया
C) द्विकर्मक क्रिया
D) प्रेरणार्थक क्रिया
Related Questions - 5
हथियाना, चिकनाना किस प्रकार की क्रिया है?
A) नामधातु क्रिया
B) प्रेरणार्थक क्रिया
C) यौगिक क्रिया
D) संयुक्त क्रिया